आकाशवाणी जालंधर के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह, खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया

गिद्धे व भंगड़े की सुंदर प्रस्तुति ने खूब समां बांधा

जालंधर (ब्यूरो) :- आकाशवाणी जालंधर के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह, खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आकाशवाणी की परंपरा के अनुसार इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कियाI इनमें उप निदेशक व क्षेत्रीय समाचार एकांश के प्रमुख शिशु शर्मा शांतल, तकनीशियन जतिंदर सिंह, उद्घोषक प्रवेश कुमार और सहायक अभियंता मनजिंदरजीत सिंह शामिल रहेI उप महानिदेशक अभियांत्रिकी व केंद्र के प्रमुख रणजीत मीणा भी उनके साथ मौजूद रहेI

ध्वजारोहण के बाद पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी ने तिरंगे झंडे को सलामी दी। अपने संबोधन में रणजीत मीणा ने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को हार्दिक श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर नवोदित कलाकारों का देशभक्ति के गीतों पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम सभी के आकर्षण का केंद्र रहा और गिद्धे व भंगड़े की सुंदर प्रस्तुति ने खूब समां बांधा। आकाशवाणी के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। केंद्र के प्रमुख रणजीत मीणा, कार्यक्रम प्रमुख परमजीत सिंह और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार संधू ने रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया । इस यादगार कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम निष्पादक प्रतिष्ठा जैन और उद्घोषक सुखजीत कौर व बीर बरिंदर सिंह का विशेष योगदान रहाI

Check Also

लायंस क्लब जालंधर ने छात्राओं को सिलाई कढ़ाई के कोर्स के सर्टिफिकेट भेंट किए

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सराहनीय प्रयास-जेपीएस सिद्धू जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *