जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर में देश आज़ादी की 78वी वर्षगांठ मनाते हुए हर वर्ष की तरह इस बार भी ऐतिहासिक ध्वज स्तंभ पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी देकर मनाया गया. विद्यालय की झंडा ग्राउंड में यह रस्म प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी द्वारा अदा की गई. तिरंगा फहराने के अवसर पर वंदे मातरम एवं राष्ट्रगान ने माहौल में देशभक्ति का रंग भरा.
इस अवसर पर संबोधित होते हुए मैडम प्रिंसिपल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद दी और कहा कि देश आज़ादी के संग्राम में देश भक्तों के द्वारा दी गई कुर्बानियों को हमें सदा याद रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत के नागरिक होने के नाते हम सभी का यह फर्ज है कि हम अपने देश को और उन्नत एवं खुशहाल बनाने के लिए अपने कर्तव्य का सकारात्मक तौर पर पालन करें तथा एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ते हुए देश को नहीं शिखर की ओर लेकर जाएं. इस अवसर पर विद्यालय के संगीत विभाग द्वारा गाए गए देशभक्ति के गीतों ने सभी में जोश भरा |