पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने लाइव होकर सरकार की खोली पोल, कहा- करोड़ों रुपए के स्टार्म सीवरेज प्रोजैक्ट को अफसरों ने बर्बाद कर दिया

प्रोजैक्ट की मानीटरिंग और देखभाल नहीं, बारिश के बाद शहर के कई इलाके बन जाते हैं छप्पड़
स्टार्म सीवरेज प्रोजैक्ट चलता तो शहर के लोगों को जलभराव से मिल जाती राहत
रिंकू ने सीएम मान से की अपील, कहा – दफ्तर खोलने से कुछ नहीं होता, अफसरों को फील्ड में काम के लिए उतारो

जालंधर (अरोड़ा) :- जालंधर के पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने आज सोशल मीडिया पर लाइव होकर आम आदमी पार्टी सरकार के कामों की पोल खोल कर रख दी। सुशील रिंकू ने कहा कि बस्तियात इलाके में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए विधायक रहते उन्होंने स्टार्म सीवरेज प्रोजैक्ट लगाया था। जिससे भारी बारिश के बाद भी इलाके में पानी नहीं भरता था। रिंकू ने कहा कि आज हालत यह है कि स्टार्म सीवरेज प्रोजैक्ट की देखभाल करने वाला कोई नहीं। सरकार के पास वहां लगे जैनरेटर में डीजल भरवाने के पैसे नहीं है। जिसका खामियाजा बस्तियात इलाके समेत जालंधर शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बस्तियात इलाके समेत शहर के निचले इलाके में थोड़ी बारिश के बाद के सीवरेज का गंदा पानी कई दिनों तक भरा रहता है। सुशील रिंकू ने कहा कि वे जब विधायक थे, तो मानसून से पहले इलाके में सीवरेज की सफाई के लिए अफसरों को साथ लेकर काम करवाते थे। बारिश में मौके पर जाकर पंप चलवाते थे।

लेकिन आज न तो सरकार काम कर रही है और न ही उनके अफसर दफ्तरों से निकलना चाहते हैं, जिससे शहर की जनता दुखी है। सुशील रिंकू ने कहा कि इस प्रोजैक्ट में सरकार का करोड़ों रुपए लगे हैं, यह रुपया लोगों का है। लेकिन हालत यह है कि इस रुपए से जो प्रोजैक्ट लगाए गए, उसे चलाया ही नहीं जा रहा है। न तो प्रोजैक्ट की मानीटरिंग हो रही है न ही देखभाल, जिससे बारिश के बाद पानी दुकानों में भर रहा है। लोगों का कारोबार ठप हो गया है। सुशील रिंकू ने कहा कि साल 2021 में 120 फुटी रोड पर प्रोजैक्ट कंपलीट हो गया था। तीन साल हो गए हैं, ठेकेदार नगर निगम के अफसरों को इस प्रोजैक्ट को हैंडओवर करने के लिए कई बार गुजारिश कर चुका है, लेकिन नगर निगम के अफसर इस प्रोजैक्ट को अपने हाथ में नहीं ले रहे हैं। करोड़ों रुपए से बना यह प्रोजैक्ट बेकार हो रहा है। रिंकू ने कहा कि उप चुनाव में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया था कि जालंधर में रहकर सभी दफ्तरों के कामों में सुधार लाएंगे। लेकिन कोई काम नहीं हुआ। रिंकू ने कहा कि तहसील, नगर निगम, पीएसपीसीएल समेत सरकारी दफ्तरों का बुरा हाल है। पब्लिक को परेशान किया जाता है, पब्लिक का कोई काम नहीं होता। सुशील रिंकू ने कहा कि अगर समय रहते सीवरेज की सफाई हो जाती तो लोगों को घरों और दुकानों में गंदा पानी नहीं भरता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी दफ्तर खोलने से कोई समस्या हल नहीं होगी, उसे हल करवाने के लिए अफसरों को फील्ड में काम करवाना होगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील करते हुए सुशील रिंकू ने कहा कि स्थानीय निकाय मंत्री जालंधर शहर से हैं, लेकिन शहर का हाल बेहाल है। कम से कम अफसरों को एक्टिव करो, जिससे शहर की बेसिक समस्या दूर हो सके।

Check Also

कृषि मंत्रालय ने दक्षिणी राज्यों में कृषि योजनाओं के कार्यान्वयन की मध्यावधि समीक्षा की

दिल्ली (ब्यूरो) :- आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 18 और 19 नवंबर को कृषि एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *