हर घर तिरंगा अभियान के तहत 114 आरएएफ ने निकाली पदयात्रा

जालंधर (ब्यूरो) :- 114 रैपिड एक्शन फोर्स, जालंधर ने “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया।कार्यक्रम का नेतृत्व श्री अश्विनी कुमार झा कमाण्‍डेंट ने किया। पदयात्रा की शुरूआत कैम्‍प परिसर से लिधरां एवं सुरानुस्‍सी गांव से होते हुए सम्‍मपन हुई।

पदयात्रा के दौरान स्थानीय नागरिकों को तिरंगा वितरित किया गया और स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदो को भी याद किया गया। इस कार्यक्रम में लोगों को देशभक्ति की भावना से अवगत करवाया गया और तिरंगे के महत्व को भी समझाया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने बडी संख्‍या में भाग लिया।

Check Also

जालंधर में हर दिन यातायात बाधित। C7 रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से बच्चों, अभिभावकों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है – राजेश शर्मा

जालंधर/अरोड़ा- अर्बन एस्टेट और आसपास के इलाकों के लोगों को हर दिन सड़कों पर एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *