एम. जी. एन.पब्लिक स्कूल में सी. बी. एस. ई. वर्कशॉप

जालंधर (अरोड़ा) :- एम.जी.एन. पब्लिक स्कूल आदर्श नगर जालंधर में दो दिवसीय कौंपींटैंसी बेस्ड एसेसमेंट सी.बी.एस.ई. वर्कशॉप करवाई गई जिसमें शिक्षाविद रिसोर्स पर्सन सुनील कुमार (टीजीटी मैथ्स) गोबिंदगढ़ पब्लिक स्कूल तथा मीनू ढींगरा( टीजीटी मैथ्स) एपीजे स्कूल जालंधर द्वारा सभा को संबोधित किया गया । स्कूल के प्रिंसिपल कमलजीत सिंह रंधावा ने अतिथि गणों को पौधा तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका स्वागत किया।

वर्कशॉप में सभी शिक्षक गणों को विद्या के सूक्ष्म भेदों से परिचित करवाया गया ।प्रश्न पत्र का प्रारूप,विद्यार्थी के मानसिक स्तर के अनुरूप शिक्षा एवं अध्ययन की बारीकियां के बारे बताया गया । इस समय स्कूल के प्रधानाचार्य कमलजीत सिंह रंधावा, हेडमिस्ट्रेस तथा एकेडमिक कोऑर्डिनेटर संगीता भाटिया, के.जी. विंग इंचार्ज सुखम , सीबीएसई कोऑर्डिनेटर इंद्रप्रीत कौर तथा सेकेंडरी कोऑर्डिनेटर सतविंदर सिंह भी मौजूद रहे।

Check Also

सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न प्रदर्शनियां

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *