जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़ाइन विभाग की ओर से नेशनल हैंडलूम डे के अवसर पर डिकााइन मल्टीमीडिया व फाइन आर्ट्स विभाग की छात्राओं के लिए एक दिवसीय हैंडलूम वर्कशाप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन डिज़ाइन विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता उपस्थित थी। उन्होंने हैंडलूम प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए भारत के इतिहास व संस्कृति में हैंडलूम के महत्व परप्रकाश डाला। उन्होंने हमारे जीवन में हैंडलूम के महत्व पर भी बात की। वर्कशाप के दौरान विभिन्न प्रकार के फैब्रिक जैसे खादी, कांजीवरम, ब्रॉयड्स, कॉटन हैंडलूम दरी आदि पर चर्चा की गई। छात्राओं ने विभिन्न डिकााइन पीस हाथ से बुनकर तैयार किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा कहा कि हमें हमारे जीवन में हैंडलूम फैब्रिक को महत्व देना चाहिए तथा हैंडलूम प्रोडक्ट बनाने के छात्राओं के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर डीन इनोवेशन डॉ. अंजना भाटिया, फैकल्टी सदस्य मनिका, रितिका, रवनीत भी उपस्थित थे।
Check Also
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत
के.एम.वी. नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने की ओर लगातार गतिमान …