Wednesday , 15 January 2025

आयना चोपड़ा ने ‘अंडर – 11’ गर्ल्स डबल बैडमिंटन मुक़ाबकले में गोल्ड मैडल हासिल कर चमकाया ज़िले का नाम

ओलंपिक्स में भारत एवं अपने माता -पिता का नाम करुँगी रोशन: चैम्पियन आयना चोपड़ा

जालंधर (अरोड़ा) :- जालंधर के रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में आयोजित ज़िला स्तरीय इंडियन ऑयल बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दौरान अंडर-11 आयु वर्ग के गर्ल्स डबल के फाइनल में गोल्ड मैडल जीत हासिल की। आयना चोपड़ा ने बताया कि वे इससे पहले अपनी छोटी आयु में बहुत सारी उपलब्धियाँ प्राप्त कर चुकी है, मात्र 4 साल की आयु से ही उसने बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था, मोबाइल फ़ोन से दुरी बना, सुबह – शाम अपने खेल को 2 से 3 घंटे खेल को देने के बाद अपनी पढ़ाई पूरी करती है। आयना ने कहा की मेहनत को इसी तरह बरकरार रखकर वह ओलंपिक्स में भी भारत एवं अपने माता पिता का नाम रोशन करेगी।

Check Also

डिप्टी कमिश्नर ने कौशल विकास कोर्स संचालित कर कौशल लोगों को तैयार करने पर दिया जोर

कहा, शिक्षार्थियों को स्व-रोजगार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *