जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की एम.वॉक (मैंटल हैल्थ काउंसलिंग) सेमेस्टर-4 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। गुरप्रीत कौर ने 2000 में से 1705 अंक प्राप्त कर प्रथम, इशमनप्रीत कौर ने 1583 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर को बधाई दी।
Check Also
सीटी ग्रुप ने श्री गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व विभिन्न सेवाओं और श्रद्धा के साथ मनाया
जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ने श्री गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व …