जालंधर (अरोड़ा) :- विद्यार्थियों को पंजाबी विरसे से रूबरू करवाने के लिए डिप्स चेन के सभी स्कूलों में तीज का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। पंजाबी ड्रेस में तैयार होकर स्कूल पहुंची मुटियारों ने गिद्दा प्रस्तुत किया और हाथों में मेहंदी लगाकर अपनी खुशी व्यक्त की। इस मौके पर पंजाबी पहनावे में तैयार होकर पहुंचे स्कूल स्टाफ ने पींघ पर झूले लिए और पंजाबी बोलियों पर गिद्दा, भंगड़ा डाला । बच्चों को पंजाबी विरसे से अवगत करवाने के लिए टीचर्स द्वारा स्कूल को पंजाबी प्राप्स जैसे फुलकारी, चरखा, मटका, मदानी आदि से सजाया गया और बच्चों को उनके बारे में जानकारी दी गई। पींग को फूलों के साथ सजाया गया। टीचर्स के साथ मिलकर बच्चों ने बोलियां डाली और झूलों का मजा लिया। बच्चों ने आया सावन झूमके, सावन के झूल पड़े, कुछ कहता है सावन आदि गीत गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। स्कूल में हर पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, जिससे बच्चों का मानसिक विकास होता है और उन्हें पर्व की सारी जानकारी मिलती है। टीचर्स ने बच्चो को बताया कि सावन महीने में तीज का त्योहार मनाया जाता है। सावन के महीने में हर तरफ प्रकृति की हरियाली नजर आती है इसलिए इसे हरियाली तीज कहा जाता है। यह भारत के कई हिस्सों में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन को खास बनाने के लिए सभी ने मालपूए, खीर, घेवर का आनंद लिया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि कि पंजाब का अमीर विरसा ही हमारी शान है। बच्चों को इसी सभ्यता से जोड़े रखने के लिए स्कूल की तरफ से इस तरह के सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किए जाते है ताकि बच्चों को इन त्योहारों का महत्व बताया जा सके। इस त्योहारों का मनाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियो को इन गतिविधियों के माध्यम से अपनी संस्कृति और विरासत से जोड़ना है। इससे छात्रों को हमारे विरसे से जुड़ी विभिन्न चीजों की बहुत ही जानकारी मिलती है।
Check Also
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास अमृतसर द्वारा भारतीय ज्ञान परम्परा पर संगोष्ठी
अमृतसर (अरोड़ा) :- शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास अमृतसर की ओर से पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के …