Thursday , 26 December 2024

दोआबा कालेज की बीबीए समैस्टर-6 की हरसिमरन जीएनडीयू में द्वितीय

जालंधर (अरोड़ा) :- प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोआबा कालेज की बीबीए समैस्टर -6 की छात्रा हरसिमरन ने जीएनडीयू की समैस्टर की परीक्षाओं में 2150 में से 1656 अंक हासिल कर जीएडीयू में दूसरा स्थान प्राप्त करके अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया। कालेज के प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. नरेश मल्हौत्रा-विभागाध्यक्ष व प्राध्यापकों ने छात्रा हरसिमरन को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया व छात्रा के अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी। छात्रा हरसिमरन ने कहा कि कालेज के कॉमर्स विभाग के प्राध्यापक समय-समय पर इण्डस्ट्रीयल विज़िट, सैमीनार एवं प्लेसमैंट के लिए स्टीक जानकारी देते रहते हैं जिसकी वजह से यूनिवर्सिटीयों की परीक्षाओं में हम बढ़िया प्रदर्शन कर पाते हैं ।

Check Also

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के ‘लेखक से एक मुलाकात’ का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में पी.जी. अंग्रेजी विभाग द्वारा ‘लेखक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *