Wednesday , 15 January 2025

एपीजे में हिरोशिमा परमाणु बमबारी की वर्षगाँठ पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर के प्रांगण में अपनी कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक और कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद के साथ, 6 अगस्त 1945 को जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराए जाने की वर्षगाँठ के अवसर पर, आपदा प्रबंधन क्लब द्वारा एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सभा का मुख्य संदेश था -युद्ध का विरोध करें और शांति फैलाएँ। इस अवसर पर अश्रिया द्वारा मंत्र मुग्ध कर देने वाली एक कविता प्रस्तुत की गई और मितेश ने शांति के महत्व पर भाषण प्रस्तुत किया। इस दौरान एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया। प्रार्थना सभा का खास आकर्षण रहा अवनी अग्रवाल और सान्वी अग्रवाल द्वारा शांति पर एक मनमोहक नृत्य प्रदर्शन। प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिरोशिमा की त्रासदी हमें याद दिलाती है कि युद्ध केवल विनाश और पीड़ा लाता है। हमें इस ऐतिहासिक दिन को न केवल स्मरण करना चाहिए बल्कि इससे मिली सीखो को भी अपनाना चाहिए। शांति का संदेश फैलाना हमारी ज़िम्मेदारी है और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसे दु:खद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। आज, हम सभी को एक साथ मिलकर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम युद्ध के खिलाफ और शांति के पक्ष में खड़े होंगे।

Check Also

सीटी यूनिवर्सिटी ने लोहड़ी के समारोह को धूमधाम से मनाया

पॉटलक लंच के साथ फैकल्टी ने दिखाया अपना हुनर जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *