सीएस गौरव ठाकुर जी ने 51 फलदार पौधे लगा कर अपना जन्मदिन मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- ठाकुर जी ने अपने जन्मदिन के उपल्क्ष पर हरियावल पंजाब, संकल्प वेलफेयर और महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू वेलफेयर सोसायटी के साथ मिल के कॉलोनी के पार्क मे लगभग 51 फलदार पौधे लगाए और उसकी देखभाल का संकल्प भी लिया, उन्होंने ने बताया कि वो हर साल अपने जन्मदिन पर 1-2 पौधे लगाते रहते है और उसकी देखभाल भी करते है!

इस बार अपने साथियों के साथ मिल कर मुझे 51 पौधे लगाने का अवसर मिला ! इस मौके पर हरियावल पंजाब और संकल्प वेलफेयर सोसायटी से पुनीत खन्ना जी, सुमीत महाजन जी, दीपक मोंगा जी और कॉलोनी की सोसायटी से परवीन मलिक जी के साथ, सीए रोहित ठाकुर जी, प्रिंस ठाकुर जी, पारस राजपुत जी, नीरज अग्रवाल जी, पीयूष ठाकुर जी आधी उपस्थित थे!

Check Also

राज्य में शिक्षा का स्तर बढ़ाने में मददगार साबित होंगी मेगा अभिभावक-शिक्षक मिलनी : बलकार सिंह

स्कूल ऑफ एमिनेंस करतारपुर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सरकारी प्राइमरी स्कूल आलमपुर बक्का में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *