जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल में बच्चों के अंदर छिपी हुई कई प्रतिभाओं को बाहर निकालने के लिए तरह- तरह के मुकाबलों का आयोजन करवाया जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 30 जुलाई,2024 को विद्यालय में अंतर्सदनीय हिंदी कविता उच्चारण प्रतियोगिता के मुकाबले का आयोजन करवाया गया। यह प्रतियोगिता कक्षा तीसरी से लेकर पाँचवीं तक के विद्यार्थियों में करवाई गई। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के मध्य काफी उत्साह देखा गया। प्रत्येक कक्षा में से एक- एक प्रतिभागी ने भाग लिया। प्रतिभागियों को कविता उच्चारण के लिए अलग- अलग विषय दिए गए। कक्षा तीसरी का विषय बदलता भारत, कक्षा चौथी का विषय परिवर्तित युग तथा कक्षा पाँचवीं का विषय प्रेरणार्थक कविता था। प्रतिभागियों को कविता उच्चारण के लिए दो से तीन मिनट का समय दिया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी केवल एक ही रंगमंच सामग्री का प्रयोग कर सकते थे।सभी सदन के विद्यार्थियों ने अपने- अपने ढंग से कविता का उच्चारण करके सबके मन को मोह लिया। विद्यालय प्रबंधन कमेटी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे मुकाबले करवाए जाएँगे जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की भावना पैदा हो। प्रतियोगिता के अंत में परिणाम घोषित किए गए। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर वडसवर्थ सदन, दूसरे स्थान पर कीटस सदन, तीसरे स्थान पर शेक्सपियर सदन और चौथे स्थान पर डिकंस सदन रहा। विद्यालय की प्रबंधक कमेटी की तरफ़ से वडसवर्थ सदन की गीताकशी जैन कक्षा तीसरी, नज़ाकत जैन कक्षा चौथी, नित्या महाजन कक्षा पांचवी को प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सारा कार्य विद्यालय की प्रबंधक कमेटी की देखरेख में करवाया गया।