जालंधर (अरोड़ा) :- प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोआबा कालेज के बीए बीएड समैस्टर पहले के विद्यार्थियों ने जीएनडीयू की समैस्टर की परीक्षाओं में यूनिवर्सिटी पूजीशन्स हासिल कर अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया। प्रि. डॉ. भण्डारी ने कहा कि दोआबा कालेज एकमात्र को-एड कालेज है जहाँ पर बीए बीएड एवं बीएससी बीएड चार साल का इंटीग्रेटड कोर्स बड़ी सफलता से चलाया जा रहा है। बीबए बीऐड समैस्टर -1 की छात्रा विशाखा ने 8.20 सीजीपीए अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में पहला, अर्शदीप ने 7.4 सीजीपीए अंक प्राप्त कर तीसरा, छवि ने 7.1 सीजीपीए अंक प्राप्त कर चौथा, चारू ने 7.0 सीजीपीए अंक प्राप्त कर सातवां, वंश ने 6.96 सीजीपीए अंक प्राप्त जीएनडीयू में आठवां और कृपाल ने 6.92 सीजीपीए अंक प्राप्त जीएनडीयू में नौवां स्थान प्राप्त किया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अविनाश चन्द्र-विभागाध्य व प्राध्यापकों ने इन मेधावी विद्यार्थियों को कालेज में इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया तथा इनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।
Check Also
बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन
अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …