जालंधर (अरोड़ा) :- भारत विकास परिषद् जालंधर समर्पण द्वारा आज इन्डो जर्मन सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्ती दानिशमंदा में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदेमातरम् गायन एवं भारत माता के पूजन से प्रारंभ हुआ। एन के महेंद्रू ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद् प्रति वर्ष,इस कार्यक्रम से बच्चों को संस्कारित करने का उपक्रम करती है इसमें कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया जाता है इससे दूसरे विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलती है कि सभी विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा पड़ाई लिखाई में मेहनत करें। श्री जी डी कुंद्रा ने सभी को भारत विकास परिषद् के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अशोक चड्डा ने गुरु शिष्य परंपरा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पांच मेधावी विद्यार्थियों कामाक्षी, जसमीत कौर, अरमान, कार्तिक तथा सोनाक्षी एवं पांच उत्तम अध्यापिकाओं परमिंदर कौर, सरिता, ममता, रंजना तथा गुरसिमरन कौर को उपहार भेंट कर पुष्प मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। स्कूल के मेनेजिंग डाइरेक्टर कम प्रिंसिपल जगजीत सिंह सैमभी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सैमभी साहब ने भारत विकास परिषद् के कार्यों की सराहना करते हुए छात्रों एवं अध्यापकों को और परिश्रम करने को प्रेरित किया। एन के महेंद्रू ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सतीश कोहली कोषाध्यक्ष, कमल अत्री, भुपिंद्र कुमार कालिया पूर्व प्रधान, जी डी कुंद्रा गोल्डन सदस्य,रोजी अत्री महिला प्रमुख, अशोक चड्डा अध्यक्ष, एन के महेंद्रू स्कूल स्टाफ और बहुत से सदस्य उपस्थित थे।
Check Also
एसईसीआई ने “अभिनव उत्पाद विकास” के लिए तृतीय पीएसयू परिवर्तन पुरस्कार जीता
दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया …