जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के एम.वॉक (वेब टेक्नालिजी एंड मल्टीमीडिया) सेमेस्टर-1 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में सर्वाधिक एसजीपीए प्राप्त कर के कॉलेज को गौरवान्वित किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं तवलीन कौर व सृष्टि एवं विभागाध्यक्ष आशीष चड्ढा को बधाई दी। इस अवसर पर डिज़ाइन विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता भी उपस्थित थी।
Check Also
बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन
अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …