जालंधर (अरोड़ा) – पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (रजि.) DMA की एक बैठक जालंधर नॉर्थ एरिया में प्रधान अमन बग्गा की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में विशेष तौर पर संस्था के चेयरमैन गुरप्रीत सिंह संधू, जनरल सैक्रेटरी
एडवोकेट अजीत सिंह बुलंद, पैटर्न प्रदीप वर्मा, चीफ एडवाइजर जसविंदर सिंह आजाद, चीफ कोऑर्डिनेटर सुमेश शर्मा उपस्थित हुए।
इस मौके प्रधान अमन बग्गा ने पत्रकारों की विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की। इस मौके प्रधान अमन बग्गा और चेयरमैन गुरप्रीत सिंह संधू ने अंकित भास्कर को स्पोर्ट्स विंग का सैक्रेटरी, तरणजीत सिंह को डीएमए का लीगल एडवाइजर, सौरव खन्ना और मोहित सेखड़ी को डीएमए का ज्वाइंट सेक्रेटरी , सुखविंदर बग्गा को जालंधर नॉर्थ एरिया का सेक्रेटरी नियुक्त किया। इस मौके सभी पत्रकारों ने केक काटकर अंकित भास्कर का जन्मदिन भी मनाकर उन्हे शुभकामनाएं दी।
इस मौके प्रदीप वर्मा, सुमेश शर्मा और जसविंदर सिंह आजाद ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार पहनाकर उन्हें नियुक्ति पत्र, आइडी कार्ड और व्हीकल स्टिकर भेंट किए। साथ ही पत्रकार अशोक कुमार को डीएमए की सदस्यता देते हुए उन्हें आई डी कार्ड भेंट किया गया।
इस मौके एडवोकेट अजीत सिंह बुलंद और प्रदीप वर्मा ने कहा कि किसी पत्रकार ने अगर डीएमए का सदस्य बनना है तो वह डीएमए के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर के अन्य इलाकों में एसोसिएशन की बैठकें आयोजित कर अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी और साथ ही उन्हें नियुक्ति पत्र आई डी कार्ड व्हीकल स्टीकर भेंट किए जायेंगे।
इस मौके बैठक में नव केसरी टाइम्स के संपादक राकेश भास्कर, नरेंद्र कश्यप, विजय पाल सिंह, अजय मल्होत्रा, सुखविंदर, सोनू छाबड़ा, वैभव सिंगला, साहिल महाजन मौजूद थे।