जालंधर (अरोड़ा) – अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए फूड फार हंगर के तहत प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में सिविल अस्पताल के मरीजों को सुबह फल बिस्कुट, दूध,दलिया वितरित किया व नाश्ता करवाया। यह प्रोजेक्ट ऐली संजीव गंभीर के सहयोग से लगाया गया । केवल शर्मा ने बताया की समर्पण क्लब प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में हम पौधारोपण , जरूरतमंद छात्राओं को साईकिल भेंट करना, दीन दुखियों की मदद करते हुए समाज और मानवता की सेवा के प्रोजेक्ट लगातार कर रहे हैं। इस मौके पर वी डी जी 2 एन के महेंद्रू, सचिव पी के गर्ग,पूर्व प्रधान संजीव गंभीर, प्रधान केवल शर्मा ,ऐ के बहल, गुलजारी लाल गुप्ता,वाई पी कक्कड़,अविनाश शर्मा,तरविन्दर सोई, मल्होत्रा जी व अन्य सदस्य मौके पर मौजूद थे।
Check Also
भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 जनवरी तक, ऑनलाइन परीक्षा 22 मार्च को
वेब पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर किया जा सकता है रजिस्ट्रेशन जालंधर (अरोड़ा) :- जिला रोजगार उत्पत्ति, …