आईकेजी पीटीयू में उचित वित्तीय निवेश योजना पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया

पैसे को सही जगह निवेश करना, सही उपयोग के प्रति जागरूक रहना समय की मांग : प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई के जी पी टी यू) के सेंटर फॉर एग्जीक्यूटिव एजुकेशन (सी.ई.सी) की तरफ से मुख्य कैंपस में उचित वित्तीय निवेश योजना विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया ! इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल ने भाग लिया! रजिस्ट्रार डाॅ. एस.के. मिश्रा ने विशेष अतिथि की भूमिका निभाई! शमा रौशन सेरेमनी के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ! इस सेमिनार को विषय विशेषज्ञ के रूप में विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. कपिल गुप्ता ने संबोधित किया! उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल ने कहा कि वित्तीय निवेश एवं नियोजन एक ऐसा विषय है जो आज एक महत्वपूर्ण मांग में है! यह विषय प्रेरक और जीवनोन्मुख दोनों है!

उन्होंने कहा कि फंड प्रबंधन न केवल व्यक्तिगत सफलता की कड़ी है, बल्कि संस्थागत स्तर पर भी इसका बहुत महत्व है! ऐसी जानकारी की आवश्यकता जीवन में वित्तीय निवेश को लागू करने में मदद करती है! विशिष्ट अतिथि सीईई हेड एवं रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. मिश्रा ने कहा कि वित्तीय नियोजन हमें अपने जीवन में कठिन समय से लड़ने में मदद मिलती है! उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपना जीवन सही ढंग से जीने के लिए पैसे की बचत करना जरूरी है, लेकिन उस बचत का सही निवेश भी बेहद जरूरी है! उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में धन का अपना विशेष स्थान है, जो उसकी व्यक्तिगत जरूरत है और इससे वह अपने परिवार को पर्याप्त सुविधाएं प्रदान कर सकता है व अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकता है। उन्होंने वित्तीय नियोजन से संबंधित सेमिनार आयोजित करने के लिए पूरी टीम को बधाई दी। एक्सपर्ट वक्ता डॉ. कपिल गुप्ता ने कहा कि जीवन की मूल आवश्यकता पैसा है। पैसा ही सब कुछ नहीं है, लेकिन जरूरत के समय पैसा ही सब कुछ भी है। इंसान जीने के लिए पैसा तो कमाता है, लेकिन पैसा कमाने के साथ-साथ पैसा बचाना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को विभिन्न मापदंडों के माध्यम से अपना पैसा निवेश करने के बारे में जागरूक किया! वे हमें बताते हैं कि सेवानिवृत्ति तक विभिन्न बीमा, म्यूचुअल फंड में निवेश करके कैसे बचत की जाए! उन्होंने एक बहुत ही प्रभावशाली पीपीटी के माध्यम से निवेश योजना के बारे में जानकारी साझा की! अंत में सी.ई.ई के डिप्टी रजिस्ट्रार सौरव शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों, संकाय सदस्यों, छात्रों और सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। सेमिनार में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को रजिस्ट्रार डाॅ. एस.के. मिश्रा एवं डीन फैकल्टी प्रोफेसर डाॅ. सतवीर सिंह द्वारा प्रमाण पत्र दिये गये!

Check Also

एच.एम.वी. में एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़ाइन विभाग द्वारा ‘एंट्रप्रेन्योरशिप एवं स्टार्टअप’ पर एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *