जालंधर (अरोड़ा) :- शिक्षा मंच (पंजाब) की मासिक काव्यगोष्ठी गुरु पूर्णिमा के पावन दिवस पर 21 जुलाई को सायं 6 बजे, डा० नरेश नाज़ के सानिध्य और डॉ शैली जग्गी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभी रचनाकारों ने गुरु पूजा की महत्ता बताते हुए अपनी रचनाएं पेश कीं । परम आदरणीय गुरु नाज़ सर ने काव्यगोष्ठी के मध्यांतर सहभागिता की और सभी को अपना गीत सुनाकर आनंदित किया। उन्होंने सभी कवियों की और उनकी कविताओं को सुनकर बहुत सराहना की। मुख्य अतिथि डा० मुक्ति शर्मा अध्यक्ष शिक्षा मंच कश्मीर रहीं। डा० कुसुम डोगरा (उपाध्यक्ष) ने गुरु पूजा के मंत्रों से गुरु पूजा का महत्व बताते हुए इस कार्यक्रम का आगाज़ किया। और हमारे आए हुए 15 रचनाकारों ने बहुत खूबसूरत रचनाओं से काव्यगोष्ठी को चार चांद लगा दिए। मंच का संचालन डॉ शैली जग्गी, अध्यक्ष शिक्षा मंच पंजाब ने किया और डॉ कुसुम डोगरा ने सभी रचनाकारों की रचनाओं पर प्रतिक्रिया देकर उनका आभार व्यक्त किया।
Check Also
लायंस क्लब जालंधर ने छात्राओं को सिलाई कढ़ाई के कोर्स के सर्टिफिकेट भेंट किए
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सराहनीय प्रयास-जेपीएस सिद्धू जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर …