कृष शर्मा हेडबॉय ,शिवानी गोयलहेडगर्ल बनीं
जालंधर (कुलविन्दर) :- दर्शन अकादमी सीनियरसेकेंडरी स्कूल जालंधर में सत्र 2024- 25 के लिए इन्वेस्टीचरसेरेमनी का आयोजन किया गया।प्रिंसिपल श्री दिनेश सिंह जी की अध्यक्षता में शिक्षकों की सहमति से विद्यार्थियों को अलग-अलग पदों के लिए नामित किया गया।कृष को हेडबॉय, शिवानी गोयल को हेडगर्ल, वॉइसहेडबॉस अनमोल अरोड़ा, वॉइसहेडगर्लदिवांशी गुप्ता को चुना गया। इसके अलावा स्कूल प्रीफेक्टके लिए मयूर,कल्चरलहेड निहारिका,स्पोर्ट्सहेड मौलिक शर्मा तथा अनुशासन हेडइंदरप्रीत सिंह को चुना गया।
सभी विद्यार्थियों को उनके नाम और पद के बैज लगाए गए तथा स्कार्फ पहनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की चारों हाउस टीमों के कैप्टन,वाइस कैप्टन तथा हाउस प्रीफेक्टके अलावा पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के मॉनिटर चुने गए तथा उन्हें बैज लगाया गया। चुने गए सभी विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य को सलामी दी तथा अपने दायित्व को पूरी निष्ठा से पालन करने की शपथ ली। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें स्कूल के प्रति दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और लगन से निभाकर आदर्श विद्यार्थी बनने की सलाह दी।