जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, महिला सशक्तिकरण की सीट कन्या महाविद्यालय, जालन्धर के डिपार्टमैंट आफ स्टूडैंट वैल्फेअर छात्राओं के वैल्फेअर के लिए लगातार नए-नए प्रयास करता रहता है। इसी के तहत इस विभाग द्वारा कालेज परिसर में नई छात्राओं को मार्गदर्शन देने के लिए हेल्प डेस्क लगाया गया है जिसमें पुरानी छात्राओं द्वारा नई छात्राओं को आने वाली परेशानियों का समाधान किया जा रहा है। कालेज प्राचार्या प्रोफैसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि इसे बनाने का उदेश्शय नई छात्राओं के सामने उच्च शिक्षा से संबंधित विभिन्न प्रश्नों का समाधान करना और उन्हें गाईड करना है। यहां इस डिपार्टमैंट से संबंधित अध्यापक एवं स्टूडैंट काउंसिल की सदस्य छात्राएं डेस्क में मदद करने के लिए हर समय उपस्थित होते है। कालेज प्राचार्या ने स्टूडैंट वैल्फेअर डिपार्टमैंट द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की।
Check Also
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस …