Thursday , 26 December 2024

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों के लिए लगाया गया ओरिएंटेशन प्रोग्राम

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज, परफॉर्मिंग आर्ट्स,जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन एवं फैकल्टी ऑफ लैंग्वेजेस के नवागत विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ओरिएंटेशन प्रोग्राम का उद्देश्य जहां एक तरफ विद्यार्थियों को कॉलेज की उपलब्धियों एवं गतिविधियों से परिचित करवाना है दूसरा उनका विषय विशेष के टीचर्स से भी परिचित करवाना है ताकि कॉलेज में शुरू के दिन उनके लिए सुखद एवं सौहार्दपूर्ण रहे। अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ नवजोत दियोल ने विद्यार्थियों को कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों से परिचित करवाते हुए कहा कि यहां पर आपको अपनी रुचि के अनुसार हर वह अवसर मिलेगा जिससे आपके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने विद्यार्थियों को यकीन दिलवाया कि यहां पर शैक्षणिक श्रेष्ठता के साथ-साथ खेलों एवं कल्चरल गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को प्रतिभागिता करने के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ सके और वे एक अच्छी जिंदगी जीने के योग्य बन सके। डॉ दियोल ने विद्यार्थियों को विभिन्न ग्रुप्स जैसे NSS,SWA, Literary club का सक्रिय सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया और कहा केवल सिलेबस पूरा करके और पेपर दे देना ही कॉलेज की लाइफ का उद्देश्य नहीं है बल्कि यहां पर अपने आप में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए विभिन्न ग्रुप को ज्वाइन करके अपने व्यक्तित्व का विकास करना जरूरी हो जाता है। इस अवसर पर विभिन्न विभाग के पर प्राध्यापकगण से विद्यार्थियों का परिचय भी करवाया गया।

Check Also

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के ‘लेखक से एक मुलाकात’ का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में पी.जी. अंग्रेजी विभाग द्वारा ‘लेखक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *