जालंधर (अरोड़ा) :- यूनाइटेड फार्मासिस्ट एलाइंस सोसाइटी की ओर से प्रधान कमल कांत कालिया की अध्यक्षता में ‘हरियावल पंजाब अभियान’ के तहत श्री गुरु रविदास सीनियर सेकेंडरी स्कूल किशनपुरा में लगभग 100 से अधिक छायादार पेड़ों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में संकल्प कल्याण सोसाइटी के अध्यक्ष पुनीत खन्ना ने विशेष रूप से मार्गदर्शन किया। श्री गुरु रविदास दास स्कूल के प्राचार्य मुकेश निगम ने बताया कि यहां पर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए हैं, जिन में आमला, नीम, सोहांजना, ढेक और कई प्रकार के पौधे लगाए गए हैं,
जो स्कूल के, वातावरण को शुद्ध छायादार एवं हरा भरा बनाएंगे हैं। इस अवसर पर स्कूल की ओर से फर्मेशी लाल, जसबीर पाल व स्टाफ मेंबर्स और जालंधर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के वाइस चेयर मैन हरविंदर कमल, प्रधान सुनील डांग, जसविंदर पाल ,राकेश गोस्वामी, और एफ एम रेडियो की ओर से आर जे बिंदास विकास व संकल्प परिवार से डॉ पंखुरी, सतवीर, कैपिटल हॉस्पिटल से रवि सभरवाल और कॉरपोरेशन से डॉक्टर राजकमल, राजदीप, माय एफएम से आर जे बिंदास विकास, आर जे पीयूष व अन्य ने भाग लिया।