डिप्स श्रृंखला के विद्यार्थियों ने कविता वाचन प्रतियोगिता में दिखाया टैलेंट

जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्स श्रृंखला के सभी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को प्लास्टिक प्रदूषण, ऊर्जा संरक्षण, सामाजिक समारोहों में भोजन की बर्बादी, इलेक्ट्रॉनिक कचरे के खतरे आदि जैसे विभिन्न विषय दिए गए। सभी विद्यार्थियों ने अभिव्यक्ति, विचार, भावना, तुकबंदी, लय और शब्दों के संगीत की सुंदरता का आनंद लिया। बच्चों ने कविता के माध्यम से बताया कि हमें देश और अपनी जननी के प्रति कर्तव्य नहीं भूलने चाहिए। इन प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिताओं में आखिरी में विजेता बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता उद्देश्य विद्यार्थियों में किताबों से परे छिपी प्रतिभा को तलाशना था। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों के पीछे उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों का आत्मविश्वास, वक्तृत्व कौशल और आत्म अभिव्यक्ति का निर्माण करना है, बल्कि कविताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में यह महत्वपूर्ण संदेश भी फैलाना है कि प्लास्टिक के खतरनाक प्रभावों के बारे में जागरूक होना और इस आधुनिक राक्षस से लड़ने के लिए एकजुट होना जरूरी है। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में ओरल हाइजीन जागरूकता बढ़ाने हेतु डेंटल केयर कैंप का आयोजन

जालंधर (मक्कड़) :- बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित “दिशा- एन इनीशिएटिव” के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *