जालंधर (कूलविन्दर) :- दर्शन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों में गणित विषय में रुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से मैथ क्विज प्रतियोगिता करवाई गई। यह प्रतियोगिता विद्यालय की चारों हाउस टीमों के पहली कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा तक के बच्चों के लिए आयोजित की गई। प्रतियोगिता को चार राउंड में करवाया गया। सभी राउंड के अंकों को मिलाकर सबसे अधिक अंक लेने वाली टीम को विजेता घोषित किया गया। विद्यालय की एंपैथी हाउस की टीम ने सबसे अधिक अंक लेकर इस क्विज की विजेता टीम बनी। उपविजेता टीम के रूप में पहले स्थान पर विद्यालय की कंपैशन हाउस तथा दूसरे स्थान पर पीस हाउस रही। प्रतियोगिता के लिए बच्चे बड़े उत्साहित नजर आए। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
Check Also
एपीजे की छात्रा दिया भल्ला ने ‘पंजाब राज्य योग चैंपियनशिप’ में कांस्य पदक जीता
जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर की कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, …