जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की बैचलर ऑफ लाइब्रेरी तथा इन्फारमेशन साइंस (बी.लिब) सेमेस्टर-ए· की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रोशन किया है। रिया ने 8.36 एसजीपीए, मुस्कान ने 7.64 एसजीपीए तथा अर्पिता ने 7.45 एसजीपीए प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर डीन अकैडमिक्स डॉ. सीमा मरवाहा तथा लाइब्रेरियन हरप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।
Check Also
बी. बी. के डी. ए. वी कॉलेज फॉर विमेन में महात्मा आनंद स्वामी जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्यमें विशेष वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन
अमृतसर (प्रतीक) :- बी. बी. के डी. ए. वी. कॉलेज फॉर विमेन के प्रांगण में …