जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए फूड फार हंगर के तहत प्रधान श्रीराम आनंद की अगुवाई में अंध विद्यालय एंव संजीवनी होम मॉडल टाउन में फल ,स्वीट्स, चिप्स भेंट किए और दोंनो संस्थानों में दोपहर का भोजन करवाया। इस प्रोजेक्ट में लांयन जगन नाथ सैनी व दीपक ग्रोबर ने सहयोग किया। समाज सेवक लांयन मितुल चोपड़ा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि लायंस क्लब जालंधर समाज सेवा के प्रोजेक्ट करता आ रहा है और इस वर्ष के कार्यकाल में भी प्रधान श्रीराम आनंद की अध्यक्षता में फूड फार हंगर, मेडिकल कैंप और मानवता की सेवा के समाजिक कार्य, जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों की शादी में काम आने वाला सामान जैसे ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट हम सब मिलकर करेंगे। समाज सेविका मेडम परमिंदर बेरी ने भी आपने संबोधन में मानवता की सेवा के लिए लांयस क्लब जालंधर की सराहना की। इस मौके पर प्रधान श्रीराम आनंद, कोषाध्यक्ष जगन नाथ सैनी,पीआरओ सेवा सिंह, समाज सेवक लांयन मितुल चोपड़ा, सीनियर लांयस सदस्य लांयन ऐ के बहल, रमेश कुमार कश्यप,संजीवनी होम की स्टाफ, अंध विद्यालय स्टाफ, मैडम परमिंदर बेरी, मिसेज बाबा, मैडम पंकज शर्मा व छात्राएं उपस्थित थीं।
Check Also
कृषि मंत्रालय ने दक्षिणी राज्यों में कृषि योजनाओं के कार्यान्वयन की मध्यावधि समीक्षा की
दिल्ली (ब्यूरो) :- आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 18 और 19 नवंबर को कृषि एवं …