Saturday , 13 September 2025

जालंधर पश्चिमी उप चुनाव – वोटरों की सुविधा के लिए विशेष प्रयास

वटसऐप नंबर 917447447217 के द्वारा घर बैठे पोलिंग बूथों पर लगी कतार संबंधी ले जानकारी

जालंधर (अरोड़ा) :- ज़िला चुनाव अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब द्वारा 10 जुलाई, 2024 को मतदान वाले दिन पोलिंग बूथों के बाहर कतारों की स्थिति बारे जानकारी हासिल करने में वोटरों की मदद के लिए विशेष प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि इस पहलकदमी से वोटर पोलिंग बूथ पर जाने से पहले बूथ पर कतार में कितने लोग ठहरे है, के बारे में घर बैठे जान सकते है। डा. अग्रवाल ने बताया कि वोटर अपने वटसऐप पर मोबायल नंबर +917447447217 को सेव करके और इस नंबर पर ‘वोट’ मेसेज भेज कर कतार में ठहरे वोटरों के बारे में ताज़ा जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह सेवा वोटरों को बूथों के बाहर कतार में ठहरे लोगों की संख्या बारे सूचित करेगी, जिससे उनको लंबा इन्तज़ार नहीं करना पड़ेगा। ज़िला चुनाव अधिकारी ने कहा कि यह कदम ज़िला प्रशासन द्वारा आज़ाद, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान करवाने की वचनबद्धता का हिस्सा है। डा. अग्रवाल ने सभी वोटरों को इस सेवा का लाभ उठाने और बड़ी संख्या में चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की। मतदाताओं को वोटों वाले दिन अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग बिना किसी डर, भय से निष्पक्षता के साथ करने के लिए प्रेरित करते हुए डा. अग्रवाल ने कहा कि ज़िला प्रशासन मतदान को निर्विघ्न और उचित ढंग के साथ करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Check Also

जालंधर में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 06 अक्टूबर 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक

जालंधर (ब्यूरो) :- अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत जालंधर के सरकारी कला और खेल महावि‌द्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *