जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की एमएससी कैमिस्ट्री सेमेस्टर एक की छात्राओं ने जीएनडीयू द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का मान बढ़ाया है। गुलनार ग्रेवाल ने 8.76 एसजीपीए, मनवीन कौर ने 8.62 एसजीपीए, ऋतु ने 8.34 एसजीपीए तथा सुरभि शर्मा ने 8.10 एसजीपीए प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा दीपशिखा भी उपस्थित थी।
Check Also
डीएवी कॉलेज जालंधर में सप्तदिवसीय शीतकालीन शिविर का आरम्भ
जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालन्धर की एन.एस.एस. इकाई ने प्राचार्य डॉ राजेश कुमार के …