सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों की विश्व के प्रसिद्ध अस्पतालों में प्लेसमेंट हो रही है

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट अपने अध्ययन और व्यावहारिक अनुभवों के लिए प्रसिद्ध है। कॉलेज 3 साल का जीएनएम कोर्स करवाता है। जिसे पीएनआरसी (मोहाली) और आईएनसी (नई दिल्ली) से मान्यता प्राप्त है। कॉलेज का आदर्श वाक्य है – “देखभाल में मजबूत नींव का निर्माण” और ताकत है – “मूल्यवान नैदानिक अनुभव”। इस कॉलेज में साल में कई गतिविधियां आयोजित की जाती हैं जैसे पैनल चर्चा, प्रदर्शनी रोल प्ले, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वृक्षारोपण अभियान, सामुदायिक जागरूकता अभियान जैसे सेमिनार। इसके अलावा कॉलेज विद्यार्थियों को नैदानिक प्रशिक्षण का अवसर भी देता है। अब तक विद्यार्थियों ने सिविल अस्पताल, एपेक्स अस्पताल, टैगोर अस्पताल, एनएचएस अस्पताल, मान मेडिसिटी, इनोसेंट हार्ट होशियारपुर में प्रशिक्षण लिया है। यही नहीं छात्रों की प्लेसमेंट सरकारी अस्पताल, पीआईएमएस अस्पताल, मैक्स, फोर्टिस, पीजीआई, सिंगापुर, दुबई, जर्मनी आदि मैं हो चुकी है।

Check Also

एच.एम.वी. में सफलतापूर्वक कामर्स एलीट-2025 का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय,जालंधर के पीजी विभाग कॉमर्स एवं मैनेजमेंट के कामर्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *