Wednesday , 17 September 2025

के.एम.वी. में एन.सी.सी. के चल रहे 10 दिवसीय वार्षिक ट्रेनिंग कैंप के कैडेट्स को मिली सकारात्मक दिशा

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय जालंधर में 2 पी. बी.(जी) बी.एन. एन.सी.सी., जालंधर के चल रहे 10 दिवसीय वार्षिक ट्रेनिंग कैंप के दौरान कैडेट्स के लिए एक विशेष प्रेरणादायक लेक्चर-कम- इंटरेक्शन का आयोजन करवाया गया. मेजर जनरल जी.जी. द्विवेदी, एस.एम., वी.एस.एम. एवं बार (रिटा:), प्रोफेसर, स्ट्रैटेजिक एवं इंटरनेशनल स्टडीज़, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी तथा विजिटिंग फैकल्टी, फॉरेन सर्विसेज इंस्टीट्यूट, दिल्ली, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ एवं बोस्टन यूनिवर्सिटी यू.एस.ए. के अलावा यू.जी.सी. -एम.एच.आर.डी. के सेंट्रल यूनिवर्सिटीयों के सेंटरों में स्रोत वक्ता के रूप में अपना योगदान डालने वाली शख्सियत ने बतौर मुख्य मेहमान इस आयोजन में शिरकत की. 550 से भी अधिक कैडेट्स को संबोधित होते हुए उन्होंने जीवन में विशेष मकसद को धारण करने और इसकी पूर्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हुए हौसले, जोश एवं जज्बे के साथ आगे बढ़ने के साथ-साथ जीवन में डर के ऊपर जीत हासिल करते हुए एक सफल इंसान बनने की प्रेरणा दी. विभिन्न उदाहरणों एवं अपने जीवन के तजुर्बे को सांझा करते हुए उन्होंने सभी युवा कैडेट्स को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ जीवन में धारण किए हुए मकसद पर केंद्रित रहने पर जोर दिया. इसके अलावा लेक्चर के अंत में कैडेट्स के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी उन्होंने बेहद सरल ढंग से दिए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी कैडेट्स में अपने प्रेरणादायक शब्दों एवं तजुर्बे के साथ उत्साह भरने के लिए मेजर जनरल जी.जी. द्विवेदी के प्रति आभार व्यक्त किया और साथ ही इस सफल आयोजन के लिए सूफालिका कालिया एवं समूह आयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की. कमांडिंग आफसर कर्नल मनिंदर सिंह सचदेव ने भी स्रोत वक्ता के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए गए मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

Check Also

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर में दूरदर्शन दिवस मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के जर्नलिज़्म एवं मास कम्युनिकेशन विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *