एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में हवन यज्ञ का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के योग्यात्मक दिशा-निर्देशन अधीन वैदिक अध्ययन सोसायटी की ओर से नव सत्र के शुभारंभ पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम मन्त्रोच्चारण एवं अग्नि में आहूतियाँ डाल सर्वमंगल की कामना की गई। श्लोकों का उच्चारण कर परमपिता परमात्मा के चरणों में नतमस्तक होते हए समस्त वातावरण में सकारात्मकता का संचार किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने नव-सत्र के शुभारंभ पर छात्राओं का स्वागत किया एवं परमपिता परमात्मा से इस नव सत्र में नव विचारों, नव सोच, नव कौशल एवं नव प्रयासों को प्रदान करने की कामना की एवं समस्त एचएमवी परिवार को हर क्षेत्र में नंबर एक स्थान हासिल करने पर बधाई दी। उन्होंने छात्राओं को कहा कि यह संस्था आपके जीवन की नींव को मजबूत करती है एवं आप इस हवन यज्ञ की अग्नि की तरह प्रज्ज्वलित होकर वातावरण को अपने व्यक्तित्व की सुगंधि से सुगंधित करें एवं सीमा में रहते हुए अपनी ऊर्जा का प्रयोग कर अपने व्यक्तित्व का सर्वपक्षीय विकास करें और सकारात्मकता को ग्रहण करते हुए जीवन के हर पक्ष में सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं राष्ट्र के गौरव को महकाएं। डॉ. सीमा मरवाहा, स्कूल कोआर्डिनेटर ने छात्राओं का स्वागत किया एवं नव-सत्र में योगदान देते हुए सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्राओं को अनुशासन में रहने, कठिन परिश्रम करने एवं इच्छा शक्ति को कायम रखते हुए स्वयं से प्रतियोगिता करने के लिए प्रेरित किया। अरविंदर बेरी, स्कूल को-कोआर्डिनेटर ने छात्राओं को अनुशासित रहने और कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संदेश दिया। श्री रवि मैनी, सुपरिटेंडेंट एडमिन ने कहा कि रचनात्मक सोच और सक्षम बनने के लिए आलोचना को खुले रूप से स्वीकार करें। सीमा जोशी, सुपरिटेंडेंट जनरल ने छात्राओं को जीवन में सकारात्मक मूल्यों को अपनाने एवं समय के सदुपयोग पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर के गाये भजन ने वातावरण को आनंदित कर दिया। हवन समारोह का समापन डॉ. मीनू तलवाड़ द्वारा शांति पाठ के माध्यम से किया गया। हवन यज्ञ में स्कूल सैक्शन के अध्यापकगण, नॉन टीचिंग सदस्य एवं छात्राओं ने प्रतिभागिता की। अंत में स्कूल सेक्शन के अध्यापकगणों ने प्राचार्या जी को सर्वश्रेष्ठ प्राचार्या के पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई दी।

Check Also

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *