के.एम.वी. एग्ज़िट क्लासेस के परीक्षा परिणाम घोषित करने में अग्रणी

सही समय पर परीक्षा परिणामों की घोषणा विद्यार्थियों के भविष्य के लिए फायदेमंद: प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा शिक्षा प्रणाली में ज़रूरी सुधारों के साथ छात्राओं के लिए इसको भरपूर फायदेमंद बनाने के लिए सदा गंभीर यत्न किए जाते रहते हैं. विद्यालय को प्राप्त ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत शिक्षा के साथ-साथ परीक्षाओं से संबंधित भी के.एम.वी. द्वारा किए गए महत्वपूर्ण ज़रूरी सुधार छात्राओं पर ही केंद्रित होने के साथ-साथ वाकीयों के लिए एक मिसाल है. इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता लेकर आने के साथ-साथ समय पर बिना किसी देरी के अन्य कॉलेजों से पहले विभिन्न कक्षाओं के परीक्षा परिणामों का ऐलान किया जा रहा है. इसके अलावा, जिन छात्राओं के परिणाम पहले ही घोषित हो चुके हैं, वह के.एम.वी. में अपने पसंदीदा प्रोगामों में प्रवेश लेने में बहुत रुचि दिखा रहे हैं. कॉलेज द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विषयों से संबंधित पोस्ट ग्रैजुएट तथा अंडर ग्रैजुएट प्रोग्रामों के साथ-साथ पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स, एडवांस डिप्लोमा आदि की मई-जून 2024 के दौरान आयोजित की गई परीक्षाओं के परिणामों का ऐलान विद्यालय द्वारा ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत किया जा चुका है. अभी तक के घोषित किए जा चुके एम.ए. म्यूजिक (वोकल), एम.ए. (फाइन आर्ट्स), एम.एस.सी. (कंप्यूटर साइंस), एम.ए. म्यूज़िक (इंस्ट्रुमेंटल), एम.ए. (इकोनॉमिक्स), एम.ए. (हिंदी), एम.ए. (पंजाबी), एम.ए. (इंग्लिश), एम.एस.सी. (केमेस्ट्री), एम.एस.सी. (जूलॉजी), एम.एस.सी. (बॉटनी), एम.एस.सी. (फिज़िक्स), एम.ए. (साइकोलॉजी), एम.एस.सी (मैथमेटिक्स), एम.काम, एम वॉक, एम.एस.सी (एफ.डी.) ,बी.कॉम (ऑनर्स), बी.एस.सी. (एफ.डी.), बी.ए., बी.सी.ए., बी.एस.सी. (आई.टी.), बी.एस.सी. (मेडिकल तथा नॉन-मेडिकल) बी.एस.सी. (बायोटेक्नोलॉजी) बी.ए.जे.एम.सी., बी.वॉक, बी.एस.सी. (होम साइंस), बी.एस.सी. ऑनर्स (फिजिक्स) बी.एस.सी. ऑनर्स (मैथमेटिक्स) बी.कॉम (ऑनर्स), बी.ए.ऑनर्स (इंग्लिश),बी.बी.ए, डी.सी.ए., पी.जी.डी.सी.ए. आदि के परिणामों में छात्राओं ने शानदार कारगुज़ारी से विद्यालय को गौरवान्वित किया और इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी दुनिया में खुद को सफल भी बना रही हैं. इसके साथ ही छात्राओं को सेमेस्टर की अंतिम परीक्षा के दौरान प्रदान की जाने वाली इंटरनल एसेसमेंट भी उनको शानदार परीक्षा परिणाम हासिल करने में सहायक साबित हो रही है. जहां विभिन्न कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शानदार आ रहा है वहीं साथ ही छात्राएं टॉप पोजीशंस के साथ-साथ डिस्टिंक्शंस हासिल कर अपनी मेहनत एवं लगन का प्रमाण पेश कर रही हैं. प्राचार्या जी अंत में कहा कि कन्या महा विद्यालय अपनी छात्राओं के सकारात्मक भविष्य के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है तथा यह सभी सुधार कन्या महा विद्यालय के द्वारा छात्राओं को प्रदान की जाती वैश्विक स्तरीय शिक्षा के लिए वचनबद्धता का ही प्रमाण है. इसके साथ ही उन्होंने एग्ज़ामिनेशन टीम के द्वारा नियमित रूप से परीक्षाओं के आयोजन एवं समय पर छात्राओं के परीक्षा परिणाम की घोषणा के लिए किए जाते प्रयासों की प्रशंसा की।

Check Also

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *