जालंधर (मक्कड़) :- वरुणनिधि कोचिंग अकादमी के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साहित होकर “बोर्ड गेम टूर्नामेंट” में हिस्सा लिया। शतरंज, लूडो और कैरम-बोर्ड इस टूर्नामेंट में प्रमुख गेम रहे। बोर्ड गेम्स का आयोजन करने का उद्देश्य था कि संचालिका निधि जैन कपूर “इंडोर गेम्स” के द्वारा विद्यार्थियों और बच्चों दिमागी प्रतिभा को निखार सकते हैं। कहीं ना कहीं यह सभी गेम्स बच्चों के दिमाग को तेज करते हैं साथ ही संचालिका का यह मकसद था कि आजकल ज्यादातर बच्चे ऑनलाइन गेम्स और एंड्राइड गेम्स खेलने में समय व्यतीत करते हैं।
जिसका दुष्प्रभाव उनकी आंखों और मानसिक स्थिति पर भी पड़ता है। साथ ही इ.आर.वरुण कपूर ने गर्मियों के दिनों में दोपहर में विद्यार्थियों को इंडोर गेम्स खेलने का सुझाव दिया। विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए हर कैटेगरी में एक-एक विनर चुना गया और साथ ही लकी विनर भी चुने गए। शतरंज में पियूष कपूर और दीपांशु भगत फर्स्ट रहे, लूडो में विहान फर्स्ट रहे और कैरमबोर्ड में भवजीत कौर फर्स्ट रही।लकी विनर पर्ल गुप्ता और परमपाल सिंह रहे। सभी विद्यार्थियों ने गेम्स का खूब आनंद लिया। जिनमें प्रांशु भगत,रेयांश भगत, अद्विक महाजन, तशरीत कौर, मान्या, वन्या, तारीश शर्मा, मौसमी, महक, मानसी प्रमुख रहे।