Thursday , 21 November 2024

के.एम.वी. में मनाया गया अन्तर्राष्टरीय योग दिवस

6 दिवसीय आयोजन में विभिन्न गतिविधियों से बताया योग का महत्व

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं आटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालन्धर में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. विभाग की ओर से अन्तर्राष्टरीय योग दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर योगा फॉर सेल्फ़ एंड सोसायटी तथा योगा फॉर विमेन एंपावरमेंट विषयों पर आधारित 6 दिवसीय विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया जिन में एन.सी.सी. कैडेट्स व एन.एस.एस. वॉलंटियर्स के साथ-साथ विद्यालय के विभिन्न विभागों एवं होस्टल की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस दौरान जहां योग ड्रिल का आयोजन किया गया वहीं साथ ही पारिवारिक सदस्यों के साथ घर में योग, कॉलेज में ड्यूटी पर फैकेल्टी के लिए योग गतिविधि एवं हॉस्टल में छात्राओं के लिए योग अभ्यास आयोजित करने के अलावा सभी की ओर से जीवन में योग को अपनाने के लिए शपथ भी ग्रहण की गई. महिला पतंजलि योग समिति, जालंधर से श्रीमती सुदेश तथा श्रीमती रमेश अग्रवाल ने विशेष रूप से शिरकत करते हुए विभिन्न योगासने एवं मुद्राओं से छात्राओं को योग को व्यायाम का सबसे उत्तम रूप बताया जो मनुष्य को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है और उसे ऊर्ध्वगामी प्रवृत्तियों की ओर से अग्रसर करता है. इसके साथ ही उन्होंने हमारे दैनिक जीवन में योग के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाते हुए योग जीवन शैली को अनिवार्य बताया. योग का यह सत्र अत्यन्त उत्साहवर्द्धक एवं जीवन को एक नयी प्रसन्नता देने वाला अनुभव था. उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक, नॉन-टीचिंग स्टाफ एवं सहायक स्टाफ के सदस्य भी मौजूद थे. विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस सफल आयोजन के लिए आशिमा साहनी, डॉ. सोनिक भाटिया, आनंद प्रभा एवं सुफालिका के द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।

Check Also

मेहर चंद पॉलिटेक्निक में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में कॉलेज के रेड रिबन क्लब के सहयोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *