एच.एम.वी. में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के योग्यात्मक दिशा-निर्देशन अधीन अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन एन.एस.एस. यूनिट, आयुष मन्त्रालय एवं 2 पंजाब बटालियन एनसीसी जालंधर के सहयोग से किया गया। कालेज की स्टूडेंट कौंसिल एवं खेल विभाग की ओर से यह एक महत्वपूर्ण पहल रही। इस अवसर पर योग दिवस का मुख्य विषय नारी सशक्तिकरण रहा। इस अवसर पर योग गुरु नरिंदर कुमार के संरक्षण में सभी टीचिंग, नॉन-टीचिंग एवं छात्राओं ने योगायास कर लाभ प्राप्त किया। योग गुरु नरिन्दर कुमार ने योग के अत्यधिक अभ्यासों की व्यवहारिक जानकारी देते हुए योगाभ्यास करवाया एवं उपस्थित सदस्यों को लाभान्वित किया। प्राचार्या डा. अजय सरीन ने इस अवसर पर सर्वप्रथम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई दी एवं कहा कि योग वास्तव में हमें शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य प्रदान कर ऊर्जावान बनाता है। योग का निरंतर अभ्यास महें मानसिक शुद्धि के साथ-साथ शारीरिक संबलता भी प्रदान करता है। इसलिए योग को हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने आयोजनकत्र्ता टीम को स्टूडेंट कौंसिल डीन उर्वशी मिश्रा, एनसीसी अध्यक्ष लेफ्टिनेंट सोनिया महेंद्रू एवं एन.एस.एस प्रोग्राम ऑफिसर हरमनु पाल को इस आयोजन हेतु बधाई दी। इस अवसर पर स्पोट्र्स विभाग से डॉ. नवनीत कौर, रमनदीप कौर, सुपरिटेंडेंट एकाउंटस पंकज ज्योति और सुपरिटेंडेंट एडमिन रवि मैनी भी उपस्थित थे।

Check Also

जी.एन.डी.यू परीक्षा परिणाम में बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन द्वारा जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त

अमृतसर (प्रतिक) :- बी बी के की डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन, अमृतसर शैक्षिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *