जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की छात्राएं विभिन्न मंचों पर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय को लगातार गौरवान्वित करती आ रही हैं. इसी श्रृंखला में एन.सी.सी. कैडेट प्रीति सिंह ने होशियारपुर में आयोजित हुई इंटर बटालियन जालंधर ग्रुप स्पोर्ट्स शूटिंग चैंपियनशिप में अपनी शानदार प्रदर्शन के साथ संस्था का नाम रोशन किया भाग लेकर केएमवी को गौरवान्वित किया. इस चैंपियनशिप के दौरान प्रत्येक कार्य को बेहद कुशलता से निभाने वाली प्रीति सिंह को आगे आने वाले सिलेक्शन कैंपस के भीतर लिए चुना गया और वह 2 पी.बी. (जी.) बी.एन. एन.सी.सी., जालंधर से चयनित होने वाली एकमात्र कैडेट हैं. इसके अलावा कैडेट प्रीति खरड़ में आयोजित हो चुके 10 दिवसीय इंटर ग्रुप शूटिंग प्रतियोगिता 2024 और एन.सी.सी. अकादमी, रोपड़ में आयोजित हो चुके एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर में भी भाग ले चुकी है. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कैडेट प्रीति सिंह को उसकी इस सफलता पर मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने की प्रेरणा दी और कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण समग्र शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के एन.सी. सी. विभाग की ओर से कैडेट्स को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की. कमांडिंग ऑफिसर पी.बी. (जी.) बी.एन. एन.सी.सी., जालंधर, कर्नल एम.एस. सचदेव ने भी प्रीति को उसकी सफलता पर बधाई दी।
Check Also
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस …