के.एम.वी. में मोरक्को से आए फ्रेंच अध्यापक मैडम डीया का हुआ स्वागत

के.एम.वी. में शुरू होने होने जा रहा है फ्रेंच लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेट कोर्स

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा मोरक्को से विशेष तौर पर पधारी फ्रेंच प्राध्यापक मैडम डीया का विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी तथा समूह पर अध्यापकों के द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया. के.एम.वी. स्कूल ऑफ कम्युनिकेशंस के अंतर्गत फ्रेंच भाषा की सिखलाई इच्छुक विद्यार्थियों को प्रदान करने के लिए सुश्री डीया को संस्था में आमंत्रित किया गया है. मैडम प्रिंसिपल ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि के.एम.वी. में फ्रेंच लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेट कोर्स (2024-25) शुरू होने जा रहा है. लड़कियों के साथ-साथ लड़कों के लिए भी खुले इस सर्टिफिकेट कोर्स में बेहद साधारण फीस एवं फ्लैक्सिबल टाइम टेबल के साथ फ्रेंच भाषा की सिखलाई विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी. इस कोर्स के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का भी प्रबंध है तथा सुश्री डीया जैसे फ्रेंच भाषा के माहिर प्राध्यापक से यकीनन ही विद्यार्थियों को सकारात्मक जानकारी प्राप्त होगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि के.एम.वी. स्कूल ऑफ कम्युनिकेशंस के अंतर्गत फ्रेंच भाषा के साथ-साथ स्पेनिश, जर्मन, चीनी आदि भाषाओं का ज्ञान भी समय समय पर छात्राओं को प्रदान किया जाता रहता है. इसके अलावा इस स्कूल के अंतर्गत अंग्रेजी भाषा की बारीकियों को समझाने के लिए स्पोकन इंग्लिश की कक्षाएं भी विदेशी टीचर्स के द्वारा आयोजित की जाती हैं. अंत में उन्होंने कहा कि वैश्विक मांग को ध्यान में रखते हुए कन्या महा विद्यालय के द्वारा छात्राओं को ग्लोबल शिक्षा प्रदान करने के लिए किए जाते प्रयास यकीन ही उनके लिए बेहद कारगर साबित होंगे।

Check Also

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *