दोआबा कालेज में पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ अभियान आरम्भ

जालंधर (अरोड़ा) :- 2024दोआबा कालेज के एनएसएस विभाग तथा ईको क्लब द्वारावर्ल्ड एन्यावरमैंट डे को समर्पित कालेज में पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ अभियानआरम्भ किया गया जिसमें प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन डॉ. अर्शदीप सिंह- संयोजक एनएसएस, डॉ. शिविका दाता- संयोजक ईको क्लब डॉ. राकेश कुमार और विद्यार्थियों ने किया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारीने इस मौके पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए धरती माँ के संरक्षण करने हेतु वातावरण को बचाने के लिए सामूहिक सार्थक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. भण्डारी ने विद्यार्थियों को अपने घरों में पानी व बिजली बचाने का मूलमंत्र देते हुए कहा कि हमें अपने कुदरती रिसोर्सिस का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने विभिन्न पेड़ों जैसे कि चकरासिया, बहेड़ा, नीम, अल्सटोनिया व मौरिंगा का पौधारोपन कालेज कैम्पस में किया।

Check Also

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *