जालंधर 8 जून (JJS)- पंजाब में अमन-शांति व भाईचारक सांझ की मजबूती के लिए पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने आज सर्वधर्म समाज का संदेश देते हुए शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर शीश नवाया। उन्होंने कहा कि आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर रखने और तुगलकाबाद स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर का मामला जल्द ही हाल होगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में केंद्र सरकार इन मसलों का त्वरित निदान करने के लिए वचनबद्ध है।
पूर्व सांसद व भाजपा नेता सुशील कुमार रिंकू ने आज आज डेरा सचखंड बल्लां, श्री देवी तालाब मंदिर और गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन में माथा टेका। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है और सभी को साथ लेकर चलने की सोच रखती है। इस दौरान उन्होंने डेरा सचखंड बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास जी से मुलाकात की और डेरे की तरफ से किया जा रहे कार्यों को लेकर सराहना की। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास महाराज की बाणी के प्रचार प्रसार में डेरा सचखंड बल्लां ने अहम योगदान दिया है।
इसके बाद उन्होंने श्रीदेवी तालाब मंदिर स्थित मां त्रिपुरमालिनी के दरबार में माथा टेका और फिर मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुंचे जहां उन्होंने सरबत के भले की अरदास की। इस मौके पर भाजपा नेता क़ेडी भंडारी, अशोक सरीन हिक्की, भूपिन्दर सिंह जॉली,अमरजीत अमरी,हरजिंद्र लाडा,कुलवंत शर्मा, सौरभ शर्मा, अजय चोपड़ा, अर्जुन त्रेहन व बृजमोहन गुप्ता भी उपस्थित थे।