विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प लेकर पर्यावरण दिवस मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- स्वरोजगार के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (रुडसैट) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रूडसेट संस्था के अधिकारियों और छात्रों ने पर्यावरण को बचाने के लिए मॉडल हाउस में रैली निकाल कर युवाओ और आम जनता को जागरूक किया। इस के उपरांत सभी ने पौधारोपण कर पेड़ो की सुरक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर रुडसैट संस्थान के निदेशक संजीव कुमार चौहान ने कहा जिस परिवेश में हम रहते हैं उसे पर्यावरण कहते हैं। अगर हमारा पर्यावरण सुरक्षित नहीं होगा तो हमारी सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह लग जाएगा।

जिस हवा में हम सांस ले रहे हैं, जो पानी पी रहे हैं, जिन चीजों का उपभोग कर रहे हैं वे सभी हमारे पर्यावरण के अंतर्गत आती हैं। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) का महत्व बढ़ जाता है। पर्यावरण संरक्षण का मतलब है अपने पर्यावरण की सुरक्षा. पर्यावरण को सुरक्षित रखने वाली आदतें अपनाकर, प्रदूषण कम करके और बिजली व पानी की खपत को कम करके हम सभी अपने-अपने स्तर पर पर्यावरण सरंक्षण में योगदान दे सकते हैं।पर्यावरण के इसी महत्व को उजागर करने, पर्यावरण सरंक्षण के लिए जरूरी कदम उठाने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए ही हर साल 5 जून के दिन विश्व पर्यारण दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर सीनियर फैकल्टी प्रगट सिंह ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया। इस मौके पर मैडम मीनल, मैडम दीपिका, पंकज दास, विशाल, अर्शदीप और छात्र उपस्थित हुए।

Check Also

कृषि मंत्रालय ने दक्षिणी राज्यों में कृषि योजनाओं के कार्यान्वयन की मध्यावधि समीक्षा की

दिल्ली (ब्यूरो) :- आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 18 और 19 नवंबर को कृषि एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *