जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर ने नीट की परीक्षा में अपनी कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक और कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद से एक बार फिर से नीट की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। विद्यालय के छात्र आर्यन सूरी ने परीक्षा में प्रभावशाली 715/720अंक और 118 की अखिल भारतीय रैंक हासिल करने वाली शानदार सफलता प्राप्त की, लावण्या चंदेल ने 691/720 अंक, आदि सूद ने 677/720, सौम्या गुप्ता 652/720 अंक प्राप्त कर प्रशंसनीय स्थान अर्जित कर स्कूल और अपने माता पिता का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों ने अपनी शानदार सफलता का श्रेय विद्यालय में सकारात्मक शिक्षा का माहौल, प्रधानाचार्य, अध्यापक और अपने माता-पिता को दिया है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
 
		 JiwanJotSavera
JiwanJotSavera 
             
			 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					