अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने विश्व पर्यावरण दिवस पर जल सेवा समिति को 11000/रूपऐ का चेक भेंट किया

जालंधर (अरोड़ा) – अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हूए विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधान कुलविंदर फुल्ल व मुख्य मेहमान वी डी जी1 संदीप कुमार की अगुवाई में रेलवे-स्टेशन जालंधर कैंट में जल सेवा समिति को भीषण गर्मी में जरूरतमंद यात्रीगण को प्लेटफार्म पर ठण्डा जल पिलाने के लिए आर्थिक मदद के रूप में 11000/रुपए का चेक भेंट किया। संदीप कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर इंसान को एक एक पौधा लगाना चाहिए। जी डी कुन्द्रा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पंफलट व बुकलेट वितरित की। कुन्द्रा ने कहा कि आजकल शहर में हरियाली कम और कंकरीट ज्यादा हो रहे हैं जो कि चिन्ता का विषय है। प्रधान फुल्ल ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि जल समिति बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है और हम आगे भी सहयोग करते रहेंगे । इस मौके वी डी जी २ एन के महेन्द्रू, पूर्व प्रधान संजीव गंभीर, सचिव पी के गर्ग, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ ई मिडिया जगन नाथ सैनी , ऐ के बहल व जल सेवा समिति के सदस्य शशि प्रकाश शुक्ला , राज कुमार, मूल्ख राज, प्रभाकर जी उपस्थित थे।

Check Also

नशे के विरुद्ध जंग जारी:युद्ध नशे के विरुद्ध कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने ड्रग नेटवर्क को बनाया निशाना

10 जीआई की निगरानी में 250 पुलिसकर्मियों के साथ 14 जगहों पर छापेमारी8 गिरफ़्तारियाँ, 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *