भरत गुप्ता बने लायंस क्लब जालंधर सरताज के प्रधान

जालंधर (अरोड़ा)- ‌लायंस क्लब जालंधर सरताज के वर्ष 2024-25 हेतु भरत गुप्ता को प्रधान नियुक्त किया गया।‌ इस मौके ‌ सचिव एम एस गिल, खजांची गौरव मेहता व पीआरओ दीपक आनंद को चुना गया। इस मौके चार्टर प्रधान एच एस गिल,पृथथीपाल सिंह, करण सेठी, संजीव महन, मोहित शर्मा, सुरजीत सिंह, रविंद्र सिंह स्वीटी,विराज, रणजोत ने नई टीम को हार डालकर व फूलों का गुलदस्ता भेंट कर ‌बधाई दी ‌व सेवा के क्षेत्र में कुछ नया कार्य करने के लिए उत्साहित किया।

Check Also

कैबिनेट मंत्री ने के.पी.नगर की पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का रखा नींव पत्थर

6.5 लाख रुपये की लागत से पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्य को किया जाएगा पूरा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *