बी बी के डी ए वी कॉलेज फाॅर विमेन की छात्राओं की विप्रो में हुई प्लेसमैंट

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर वुमेन की छात्राओं ने भारत की प्रमुख मल्टी नेशनल कम्पनी विप्रो में स्थान पाकर एक बार पुनः कॉलेज का नाम रोशन किया।प्लेसमैंट ड्राईव में विप्रो एच आर सर्विसिज़ द्वारा दो छात्राओं का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में पूर्व प्लेसमैंट वार्तालाप के पश्चात् ग्रुप चर्चा, वाणी उच्चारण जाँच तथा एच आर राऊंड सम्मिलित थे। प्रिंसिपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने छात्राओं को उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई देते हुए मनोज पुरी, डीन प्लेसमैंट और उनकी पूरी टीम द्वारा किए गये निरन्तर प्रयासों की भी सराहना की।

Check Also

बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …