सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के छात्रों ने 10वीं के नतीजों में किया ग्रुप का नाम रोशन

प्रितपाल गोस्वामी ने 98.8% प्राप्त कर अपने माता पिता एवं ग्रुप का नाम रोशन किया     

जालंधर (सेठी) – सेंट्रल बोर्ड आफ सेकन्डरी एजूकेशन, नई दिल्ली की ओर से आज घोषित किए गए 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणामों में सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टिट्युशनज की सभी ब्रांचों के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी शाखाओं के विद्यार्थियों में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र है: अशनूर पुरेवाल 92%, नवप्रीत कौर 91%, परमिंदर कौर 90%, प्रितपाल गोस्वामी ने 98.9%, ईशा वर्मा 96.2 %, अनन्या महरा 94 %, सारांश राणा 93.4%, सुमित राणा 92.4%, अमनदीप कौर 92. 4%, अक्षिता सेखड़ी 91.2 %, त्रिशा 91%, गुरमीत कौर 90.4%, अक्षरा गौतम 90%, अर्षप्रीत सिंह 91 %, मन्नत 92.8%, नंदिनी 90%, गुरजोत कौर 96%, इशनीत कौर 90 %, रंचिता 90 %, गुरूकरण कौर 92 %, हरसिमरत कौर 96 %, और जसमीत कौर ने 91.4 % प्राप्त किए । विधार्थियों की इस उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Check Also

एच.एम.वी. में एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़ाइन विभाग द्वारा ‘एंट्रप्रेन्योरशिप एवं स्टार्टअप’ पर एक …