जालंधर (अरोड़ा) – स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर के छात्रों ने 12वीं के नतीजे में शत प्रतिशत परिणाम हासिल किया, जसलीन कौर ने कॉमर्स में 97.6, प्रभगुण कौर ने कॉमर्स में 95.6, ख़ुशी ने मेडिकल में 95.4, राघव अरोड़ा ने मेडिकल में 94.8, अदिति नरूला ने कॉमर्स में 94.6, रिणीका ने कॉमर्स में 93.8, नॉन मेडिकल में सात्विक 93.6, तेजवीर सिंह घुमन ने 93.4, धवनेश भगत ने 93.2, अमृतपाल सिंह ने कॉमर्स में 92.8 , तरुणदीप कौर ने कॉमर्स में 92.2, और कर्मश प्रिन्सी बंसल ने 92.2 अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया ।
स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के अध्यक्ष स्वामी शांतानंद जी और प्रिंसिपल डॉ. सोनिया मागो ने छात्रों को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई देकर उनकी सराहना की एवं निरंतर प्रयास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।