जालंधर (कुलविन्दर) :- सी.बी.एस.ई द्वारा घोषित हुए सत्र 2023 -24 के परीक्षा परिणाम में दर्शन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर के दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। बारहवीं कक्षा के वाणिज्य (कॉमर्स) मानविकी (ह्यूमैनिटी) तथा नॉन मेडिकल तीनों स्ट्रीम में विद्यार्थियों ने बेहतरीन अंक प्राप्त किया। नॉन मेडिकल में पुष्प भारद्वाज ने 92.4% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। ह्यूमैनिटी में 90%अंक के साथ हरमनप्रीत कौर पहले, 89% के साथ रिया वालिया दूसरे तथा 84%अंक के साथ गौरव तीसरे स्थान पर रहा। कॉमर्स संकाय में विद्यालय स्तर पर हरमनजोत कौर प्रथम, जतिन सारंगल दूसरे तथा सलोनी तीसरे स्थान पर रही। इसके साथ दसवीं के परीक्षा परिणाम में विद्यालय स्तर पर मनीष कुमार अग्रवाल ने 92.6% अंक लेकर प्रथम स्थान,आर्यन ने 91.8% अंक के साथ द्वितीय स्थान, दिव्यांशी गुप्ता ने 90.4% अंक के साथ तृतीय स्थान तथा नंदिनी जैरथ ने 90.2% अंक के साथ चौथा स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह, मैनेजर प्रोफेसर रजनीश खन्ना तथा समूह स्टाफ ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
Check Also
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …