जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, महावीर मार्ग में सुषमा पाॅल बर्लिया (चेयरपर्सन एपीजे एजुकेशन, सह-संस्थापक और चांसलर, एपीजे सत्य विश्वविद्यालय, चेयर पर्सन और अध्यक्ष, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयर पर्सन एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च) के आशीर्वाद से विद्यालय के संस्थापक डॉ. सत्यपाॅल की सुपुत्री एवं सुषमा पाॅल बर्लिया की माता राजेश्वरी पाॅल की बारहवीं पुण्य तिथि मनाई गई।
गायत्री मंत्र के जाप के बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता निस्तांद्रा ने माता राजेश्वरी देवी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शिक्षकों और छोटे विद्यार्थियों ने भी मंच पर आकर पुष्प अर्पित किए और उनके पसंदीदा भजन गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की | इस अवसर पर प्रधानाचार्या संगीता निस्तांद्रा ने कहा कि राजेश्वरी देवी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं और हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने की जरूरत है।